Ravi Shastri speaks on MS Dhoni's Team India comeback|वनइंडिया हिंदी

2019-11-27 27

MS Dhoni's international future is a matter of big debate now in cricketing circles. India head coach Ravi Shastri asked to wait till the end of IPL 2020 to know the future of former Indian skipper, who is on a sabbatical from international cricket since India's exit from the ICC World Cup 2019. Shastri added that India's final squad for the ICC T20 World Cup will be finalised after the IPL.

एमएस धोनी की वापसी कब होगी? क्या एमएस धोनी अब संन्यास लेंगे? ये दो सवाल क्रिकेट फैंस के जहन में बीते पांच महीनों से है. इसका जवाब अब तक नहीं मिला है. लेकिन, रवि शास्त्री ने धोनी की वापसी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि धोनी की वापसी होगी. मगर, उन्हें फिलहाल इन्तजार करना होगा. गौरतलब है कि विश्वकप सेमीफाइनल के बाद से धोनी टीम इंडिया से नदारद है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में आखिरी बार धोनी भारत की नीली जर्सी में दिखे थे. इसके बाद विंडीज दौरे से उन्होंने खुद को अलग कर लिया. फिर, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में भी धोनी नहीं दिखे.

#MSDhoni #RaviShastri #IPL2020